वी एस न्यूज़ इंडिया | विनय बाल्मीकि | श्रावस्ती : – घटना श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के दहावर कला कोटवा गांव की है रविवार की शाम 4 बजे 9 वर्षीय मासूम श्रवण साहू पुत्र दोखई अपने साथियों के साथ खेलते खेलते गांव के निकट राप्ती नदी के पास चला गया और अपने हमजोली साथियों के साथ नदी के किनारे नहाने लगा तभी श्रवण का पैर नदी में फिसल गया और वह नदी में डूब गया। श्रवण को डूबता देख उसके साथी डर सहम कर घर वापस आ गए और परिजनों तथा गांव वालों को कोई सूचना नही दी। देर रात तक श्रवण जब घर वापस नही पहुंचा तो परिजनो ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन मासूम श्रवण का कोई ता पता नही लगा। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे श्रवण के साथियों ने अपने साथी श्रवण के नदी में डूबने की दास्तां उनके परिजनों को बताई तो नदी के तट पर जा कर परिजन व ग्रामीण मासूम श्रवण का तलास शुरू कर दिया। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। करीब 12 बजे घटना से 5 किलो मीटर दूरी पर इकौना के लै बुड़वा गांव के पास राप्ती नदी में मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई धीरे धीरे आस पास के लोगो की भारी भीड़ इकठ्ठा होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने श्रवण के परिजनों को बुलाकर शव का शिनाख्त करवाया शिनाख्त होने पर परिजनों में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है।

