वी एस न्यूज़ इंडिया | विनय बाल्मीकि | श्रावस्ती : – विगत वर्ष कि तरह इस वर्ष भी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 128 वी जयंती का आयोजन रविवार को श्रावस्ती जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के तथागत हाल में धूम-धाम के साथ मनाया गया। इसी प्रकार कार्यक्रम में सर्व प्रथम बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया ।इसके बाद विचार गोष्ठी में बाबा साहब के जीवन के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के संयोजक डॉ भीमराव अम्बेडकर जन चेतना समिति श्रावस्ती की ओर से किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

