VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल के गांव मुवाना से गांव रिटोली की तरफ जा रहे रास्ते पर खेतों से ट्रक में तूड़ी भरते समय एक मजदूर की मौत हो गई । मृतक व्यक्ति की पहचान यूपी के सहारनपुर जिले के गांव गागलहेड़ी के रहने वाले 45 वर्षीय मुन्ना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह ही तीन ट्रक मुवाना यूपी से तूड़ी लेने के लिए आए थे। बुधवार साय क़रीब 6 बजे एक ट्रक न. HR55D 1678 पर आए एक मजदूर जिसका नाम मुन्ना उम्र करीब 45 जोकि अचानक तुडी में ही गिर गया। वह ट्रक के ऊपर तूड़ी भराई का काम कर रहा था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया हैं। जिसका सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
