VS News India | Reporter – Sanjay Kumar | Safidon : – नगर की सामाजिक संस्था वोमेन एरा फाउंडेशन ने मास्क बांटकर कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम की अद्यक्षता संस्था की अध्य्क्ष गीतांजलि कंसल ने की। इस मौके पर भाजपा महिला जिलाध्यक्ष कविता शर्मा, अग्रवाल वैश्य समाज की महिला अध्य्क्ष सरोज गोयल विशेष रूप से उपस्तिथ थीं। अतिथियों ने लोगों को कोरोना माहमारी की दुसरी लहर के बारे में जागरुक करते हुए कहा कि बेवजह घर से बाहर ना निकले और दो गज की दुरी बनाए रखे।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा निरन्तर बढ़ रहा है, इसलिए सावधानी बरतने के साथ-साथ सजगता भी बेहद जरूरी है । जागरूकता और बचाव के उपाय अपनाकर ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए और दूसरों को भी।

टीकाकरण के लिए प्रेरित करना चाहिए।उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। मास्क,स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाकर हम स्वयं को व दूसरों को कोरोना से बचा सकते हैं। इस मौके पर कविता शर्मा, सरोज गोयल के अलावा रुकमनी, अन्नु शर्मा व मुकेश भी मौजूद थीं।
