VS News India | Deepak Kumar | Uchana : – दिनांक 29/07/2019 दिन सोमवार को उचाना के प्राचीन पातालेशवर शिव मंदिर मे पावन श्रावण मास मे भोले नाथ शिव शंकर का गुणगान किया व साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया | भंडारे से पहले क्षेत्र कि सुख, शांति व समृधि की कामना के लिए हवन किया गया | युवा पीढी को नशामुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी । आस पास व शहर के लोगो ने भंडारे में पहुँच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया |
