VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – अपर पुलिस महानिदेशक , जोन गोरखपुर प्रशस्ति पत्र प्रिय जोन स्तर पर पुलिस थानों के कार्य आंकलन की मानक समीक्षा में पाया गया कि श्रावस्ती जनपद का थाना गिलौला माह जून 2019 में निर्धारित मानक के अनुसार सबसे अच्छा थाना पाया गया । आपके जागरूकता , संवेदनशीलता व सही जन – प्रबन्धात के पविणाम के कारण जनपद में आपके थाने को प्रथम क्यान प्राप्त हुआ है । इस उपलब्धि के लिए आपकी प्रसंशा की जाती है ।इसी प्रकार आशा हैं , कि भविष्य में भी आप अपने कुशल परिश्रम व संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आने का नाम शीर्ष स्तर पर रोंगे । मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।श्री विजय बहादुर सिंह , थाना गिलौला , श्रावस्ती ।
