कंप्यूटर Generations
कंप्यूटर में दिन प्रतिदिन हो रहे बदलाव को हम जनरेशन कहते हैं हिंदी में इसे पीढ़ी भी कहा जाता है | शुरूआती दौर से लेकर आज तक जो कंप्यूटर के हार्डवेयर में हो रहे बदलाव को कंप्यूटर जनरेशन कहते हैं | हार्डवेयर के इस बदलाव की वजह से कंप्यूटर को हमारी निजी जिन्दगी में हो रहे कार्यों को करने में बढावा मिला है | Computer की Generation 1946 से शुरू होकर आज तक चल रही है | Computer की आज तक 5 Generation है जो इस प्रकार हैं : –
- First Generation ( पहली पीढ़ी ) 1946 – 54
- 1946 से लेकर 1954 तक बने Computers को First Generation की श्रेणी में रखा गया है | First Generation computers में Vacuum Tubes का Use करके बनाया गया था |
Example – ENIAC, EDSAC, EDVAC
- Second Generation ( दूसरी पीढ़ी ) 1954 – 64
- 1954 से लेकर 1964 तक बने Computers को Second Generation की श्रेणी में रखा गया है | Second Generation Computers Vacuum Tubes की जगह पर Transistors का Use करके बनाया गया था |
Example – IBM700, ATLAS, ICL 1901
- Third Generation ( तीसरी पीढ़ी ) 1964 – 80
- 1964 से लेकर 1980 तक बने Computers को Third Generation की श्रेणी में रखा गया है | Third Generation Computers में Transistors की जगह पर ( IC ) Integration Circuits का Use करके बनाया गया था |
Example – IBM360 Series, Honeywell 6000 Series, IBM 370
- Fourth Generation ( चौथी पीढ़ी ) 1980 – Up to Present
- 1980 के बाद बनने वाले Computers को Fourth Generation की श्रेणी में रखा गया है | Fourth Generation Computers में ( IC ) Integration Circuits की जगह पर ( VLSI ) Very Large Integrated Circuits का Use करके बनाया गया था |
- Fifth Generation ( पाँचवी पीढ़ी )
- Fifth Generation कंप्यूटर पर अभी कार्य चल रहा है | Japan और USA जैसे देश Fifth Generation computers को बनाने में जुटे हुए हैं | इन कंप्यूटर में यह तीन बाते मौजूद रहेंगी : –
- Mega Chip Memory
- The ability to extensive use of parallel processing, and
- Artificial Intelligence.
- Fifth Generation कंप्यूटर पर अभी कार्य चल रहा है | Japan और USA जैसे देश Fifth Generation computers को बनाने में जुटे हुए हैं | इन कंप्यूटर में यह तीन बाते मौजूद रहेंगी : –
