VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कस्बे के हाट रोड स्थित रेलवे फाटक के पास गत रात्रि डंफर की चपेट में आने से बाइक सवार बिजली निगम कर्मचारी की मौत हो गई । जबकि कर्मचारी का पिता भीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। डंफ़र चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों द्वारा दोनों को सफीदों के नागरिक साल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने बिजली निगम के कर्मचारी 30 वर्षीय सतीश को मृत घोषित कर दिया और उसके पिता भीम सिंह का प्राथमिक उपचार दिया। मंगलवार सुबह सफीदों पुलिस
ने पिता भीम सिंह के बयान दर्ज कर अज्ञात डंफर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की है और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार सतीश 2010 में बिजली निगम में भर्ती हुआ था। जो फिलहाल पानीपत रोड स्थित 220 पावर हाउस पर एएफएए के पद पर कार्यरत था। सतीश गत रात्रि बाइक पर अपने पिता को सफीदों में दवाई दिलाने के लिए आया था। जब वह दवाई लेकर वापस जा रहा था, तो हाट रोड पर फाटक के पास डंफ़र की चपेट में उनकी बाइक आ गई। जिसमें सतीश के मौत हो गई और उसका पिता भीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
