VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – बीएसएम स्कूल के चेयरमैन अरुण खर्ब को दूसरी बार सर्व सम्मति से फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन सफीदों का प्रधान चुना गया है। फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की एक विशेष बैठक शुक्रवार को कस्बे न्यू बीएसएम स्कूल में जिला संरक्षण नरेश सिंह बराड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ंनरेश सिंह बराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि दो साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद एसोसिएशन सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें क्षेत्र के करीब 47 स्कूलों में से 35 स्कूल संचालकों ने भाग लिया। बराड़ ने बताया कि सभी सदस्यों नेे काफी विचार विमर्श करने के बाद अरुण खर्ब के पिछले दो साल के कार्यकाल को देखते हुए फिर से उन्हें ही सर्व सम्मति से प्रधान बनाने का फैसला किया। एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अरुण खर्ब पर भरोसा जताया हैकि वह पिछले कार्यकाल से ओर अधिक अच्छे कार्य करेंगे। दूसरी बार प्रधान चुने जाने पर अरुण खर्ब ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें फिर से सौंपी गई है उसे वह पूरी निष्ठा व लग्न से निभाएंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, रोहताश चहल, यशपाल रेढू,महिपाल चहल, पूर्व हल्काध्यक्ष रणबीर कश्यप, विनोद कंसल,हवा सिंह खैंची, विनोद डिड़वाड़ा,नरेंद्र राणा, राजेश शर्मा, अजीत राणा, राजेश बूरा, रवि थनई, विजय भारद्वाज, हवा सिंह कश्यप, अरुण गुप्ता, यशपाल रेढू, ओमप्रकाश चौपड़ा भी विशेष रूप से मौजूद थे।
