नगर के पुरानी अनाज मंडी गेट के ठीक सामने हाट रोड़ पर स्थित एक हलवाई की दुकान से अज्ञात चोरों ने 2 गैस के सिलेंडर व बैटरी चोरी कर ली। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के हाट रोड़ पर हलवाई की दुकान चलाने वाले कृष्ण जैन ने बताया कि वह रात को दुकान ठीकठाक बंद करके गया था। सुबह जब वह दुकान पर आया तो पाया कि दुकान के शट्टर पर लगे ताले टूटे पाए। जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो वहां से 2 गैस के सिलेंडर व इंवर्टर की गायब थी। मामले की सूख्चना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
