VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – युवक को कनाड़ा भेजने के नाम पर साढ़े 23 लाख रूपए ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अपनी शिकायत में निमनाबाद गांव के काबल सिंह ने कहा कि गांव बंदराला (करनाल) निवासी विक्रमजीत व उसकी पत्नी गुरलीन ने उसके बेटे को कनाड़ा भेजने के नाम से उससे साढ़े 23 लाख्ख रूपए ठग लिए। काबल सिंह ने कहा कि वह पिछले एक साल से विक्रमजीत को जानता था। इस दौरान उसने मुझे बताया कि बच्चों को विदेश भेजने का काम करता है। मेरा लडक़ा विदेश जाने का इच्छुक था। मैंने अपने लडक़े को विदेश भेजने के बारे में विक्रमजीत से बात की। विक्रमजीत ने मुझसे मेरे बेटे को कनाड़ा भेजने के लिए साढ़े 23 लाख की मांग की। मैंने विक्रमजीत को पहले 15 लाख रुपए दे दिए। उसके बाद फिर से दो बार में बाकी 14 लाख रुपए वह गांव निमनाबाद से आकर ले गए। उसने मुझे विश्वास दिलाया था कि वह एक महीने के अंदर-अंदर लडक़े का वीजा वगैरह लगवाकर उसे कनाड़ा भेज देगा। उसने मेरे लडक़े को तय समय में विदेश नहीं भेजा तो उससे मैने बात की तो वह बोला कि अभी कुछ समस्या चल रही है। उसने कुछ दिनों का समय ओर मांगा। इस प्रकार बहाने बनाकर आगे से आगे समय देता चला गया। हमें कुछ दिनों बाद कहीं से पता चला कि विक्रमजीत धोखाधड़ी करके जाली कागजातों पर लडक़ों को विदेश भेजता है। आरोपियों ने मेरे लडक़े का फोटो किसी हरपाल सिंह के पासपोर्ट पर लगाकर नकली पासपोर्ट तैयार किया था। काबल सिंह ने कहा कि वे काफी महीनों से आरोपियों के पास चक्कर काट रहा है। ना तो वे मेरे लडक़े को विदेश भेज रहे हैं और ना ही रकम वापिस कर रहे हैं। अब उन्होंने उनकी रकम वापिस करने से भी साफ मना कर दिया है तथा पैसे वापिस मांगने पर उन्हे धमकी दी जाती है। शिकायत के आधार पर पुलिस दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
