VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – कस्बे के रामलीला ग्राउंड में बीडी नेशनल कबड्डी एकेडमी के तत्वाधान में खिलाडियों को किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन पद के दावेदार एवं वार्ड नंबर 13 के निवर्तमान पार्षद गौरव रोहिला ने शिरकत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता बरसाई नाथ द्वारा की गई थी । कार्यक्रम के दौरान एकेडमी के करीब 70 खिलाडियों को किट दी गई। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन पद के दावेदार गौरव रोहिला ने कहा कि खेलों से जहां खिलाडियों का शाररिक विकास के साथ- साथ मानसिक विकास भी होता है।

खिलाडी के तौर पर फैसले लेने पर भविष्य में अच्छे नागरिक बन सकते है। कबड्डी और कुश्ती हमारे हरियाणा की पहचान माना जाता है। सबसे ज्यादा मैडल लेने वाले हरियाणा के खिलाडी हैं। इस एकेडमी के खिलाडियों को नीरज चोपड़ा जैसे खिलाडियों से प्रेरणा लेकर अपने भविष्य की तयारी करनी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि खिलाडियों को किसी प्रकार के खेलों के सामान एवं किट आदि के लिए हमेशा तैयार रहेंगें। बरसाई नाथ ने कहा कि गौरव रोहिला जैसे समाजसेवियों के सहयोग से गरीब घर के बच्चे अच्छे खिलाडी बन कर अपने माता पिता एवं क्षेत्र का नाम बढ़ाते हैं। इस मौके पर पीटीआई जयवीर, कोच कुलबीर नरेश मराठा, सतीश शर्मा, कृष्ण वर्मा, जोगिन्द्र, ओमपति, पिंकी, पायल आदि मौजूद रहे.
- सफीदों के वार्ड नंबर 8 की पार्षद बनी पिंकी, उप मतदान में अपनी प्रतिद्वंद्वी मधूरानी को 33 वोटों से हराया
- 52 खिलाड़ी भीम अवॉर्ड से सम्मानित, दत्तात्रेय बोले- ये युवाओं के लिए आदर्श
- दिल्ली से सटे हरियाणा में फूटा कोरोना का बम, एक दिन में 500 से अधिक केस आए सामने
- जानिए असंध के किस वार्ड से किस पार्षद उम्मीदवार को मिली जीत
- सफीदों में प्रधान के लिए 9 व पार्षद के लिए 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहे
- दुकान से कपड़े चोरी करते हुए एक महिला व एक युवक काबू
