VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – गांव मलार में वीरवार को कल्याण आयुष्मान भारत अस्पताल द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया। जिसमें आंखों की जांच एवं काले काले पीलिये की जांच के साथ जनरल बीमारियों का फ्री इलाज दिया गया। इस कैंप की अध्यक्षता गांव के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश यादव द्वारा की गई थी। कैंप के दौरान 260 रोगियों की जांच कर उन्हें फ्री दवाइयां वितरित की गई। कैंप में काले काले पीलिये 68 मरीजों को देखा गया ,इनमें से छह मरीज काले काले पीलिये से ग्रस्त पाए गए। उन्हें डॉक्टरों ने दवाइयां लेने व अपने इलाज से संबंधित सुझाव व परामर्श दिए। इस मौके पर डॉक्टर जेपी शर्मा डॉक्टर, गोल्डी राणा, अशोक कुमार, एमडी कृष्ण कुमार, सचिन, सीमा, आशा व सुजाना का पूरा सहयोग रहा। जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
