VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – हरियाणा होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के जिला जींद के गृहरक्षी जवानों की मीटिंग यहां हुई। बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक संदीप शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष विकास रंगा ने शिरकत की। इस बैठक में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष जोगिंद्र व प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र सफीदों को नियुक्त किया गया। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष विकास रंगा ने कहा कि वेलफेयर एसोसिएशन के लगातार संघर्ष की बदौलत अब होमगार्ड जवानों को पीएफ, ईएसआई, इंश्योरेंस के अलावा वे सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो एक पुलिस जवान को मिलती हैं। एसोसिएशन इसी तरह प्रदेश के सभी गृहरक्षी जवानों के हितों के लिए कार्यरत रहेगी। गृहरक्षक जवान सुरक्षा के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं व हरियाणा सरकार के हर आवश्यकता स्थल पर मौका दिए जाने पर गृहरक्षी जवान आगे खड़े मिलेंगे। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन 1 फरवरी से 26 फरवरी तक एक अभियान चलाकर सरकार से मांग करेगी कि प्रदेश के सरकारी विभागों में प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों के स्थान पर गृह रक्षा विभाग के जवानों को नियुक्ति किया जाएं। वहीं प्रदेश संयोजक संदीप शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन के माध्यम से फरियाद लगाई गई कि हरियाणा रोडवेज की बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जो महिला पुलिस जवानों को नियुक्त की जानी है वहां पर हरियाणा गृहरक्षी महिला एवं पुरुष जवानों को तैनात किया जाए ताकि गृहरक्षी जवानों को रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गृहरक्षा विभाग के हितों के लिए पूरी तरह से सजग है।
