VS NEWS INDIA | VINAY BALMIKI | SHRAWASTI : – जनपद श्रावस्ती में जमुनहा से बहराइच मुख्यमार्ग गड्ढों में हुआ तब्दील हो चुका है, सड़क पर चलने वाले वाहनों, राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है खस्ताहाल सड़क। वैसे तो सरकार ने बीते बर्ष गड्ढा मुक्त करने की बात कही थी लेकिन सायद सरकार के नुमाइंदों की नजर 5 वर्षों तक इस सड़क पर नही पड़ी। सड़कें सुगम हैं तो राहें आसान होती हैं। सड़क विकास का जरिया मानी जाती है जिस शहर , कस्बे की सड़कें अच्छी होती है उस क्षेत्र का विकास संभव होता है। जी हां हम बात करते है जनपद श्रावस्ती के तहसील जमुनहा की जहां जमुनहा से बहराइच मुख्य मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। पड़ोसी जनपद बहराइच लोकनिर्माण विभाग के द्वारा अपने क्षेत्र में पड़ने वाली इसी सड़क का निर्माण कराया गया है शेष श्रावस्ती के हिस्से में आने वाली जमुनहा से चिचड़ी तक 25 किलोमी0 सड़क बदहाल पड़ी है। सड़क पर यातायात करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उससे भी बड़ी बात की सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं गठित होती रहती है। इसी मार्ग पर अधिकारियों नेताओं का आना जाना लगा रहता है । 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नही किया जा सका है। सरकारें आती जाती रहती है , चुनाव का दौर आते ही नेता बड़े-बड़े लोकलुभावन वादे करके चले जाते हैं पर क्षेत्र की जनता की परवाह किसी को भी नही है।

