VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – संभावित बाढ़ की तीव्रता को देखते हुए कुशलता के साथ बाढ़ पीडितों का बचाव करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के उद्देश्य से श्रावस्ती जिले में भिनगा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकपुर स्थित भाखला घाट में माॅक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) कराया गया। इस दौरान सीडीओ, एएसपी, एसडीएम, सीओ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।सीडीओ अवनीश राय ने बताया कि माॅक ड्रिल का उद्देश्य तैयारी का मूल्यांकन करना और उसे बेहतर बनाना है। जिससे बचाव हेतु मशीनरी और संबंधित राहत में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के आपसी समन्वय का मूल्यांकन किया जा सके। मॉक ड्रिल में आपदा से सम्बन्धित राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा, बाढ़ प्रखण्ड, सिंचाई, खाद्य एवं रसद, नागरिक सुरक्षा, पुलिस, एनडीआरएफ बटालियन, फायर ब्रिगेड आदि विभागों के लोग शामिल हुए। मॉक ड्रिल में चार वृद्ध महिलाओं, दो किशोर व दो वृद्ध पुरूष को बचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से बाढ़ राहत शिविर लाया गया। वहीं कुछ मवेशियों को बचाया भी गया। नाव से कुछ व्यक्ति नदी पार कर रहे थे कि घाट पर उतरते समय एक आदमी फिसलकर नदी की धारा में गिर गया। जिसे गोताखोरों द्वारा बचाया गया। उस युवक को राहत शिविर में प्राथमिक उपचार के पश्चात् संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा के लिए एम्बुलेंस से भेजा गया। सीडीओ ने बाढ से बचाव हेतु चिकित्सा विभाग के टीम को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित चिहिन्त गाॅवों में मेडिकल टीम की व्यवस्था पूर्व में कर लें।

