VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – बाइक से बारात जा रहे पिता पुत्र सड़क पर लगे विद्दुत पोल से टकरा गए जिससे बाइक पर सवार पिता पुत्र दोनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना श्रावस्ती जनपद के थाना क्षेत्र इकौना के इकौना भिनगा मार्ग स्थित भामेपारा पुल के पास का है जहां सेंमगढ़ा निवासी संजय यादव 30 वर्ष पुत्र काशीराम व दिवाकर 5 वर्ष भिनगा बारात जा रहे थे तभी सड़क पर लगा विद्दुत पोल से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई जिससे पिता पुत्र दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता पुत्र को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए सीएचसी इकौना ले जाकर भर्ती करवाया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया।

