VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – जनपद मुख्यालय भिनगा में ईदगाह के कैम्पस में रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित बसपा सांसद भी हुए सामिल। मुस्लिम धर्म मे ईद का पर्व सबसे मुकद्दस और बरकत का महीना माना गया है। बहुत लोग रोजा पार्टी का आयोजन कराते है उनका मानना है कि इससे शबाब मिलता है जिसमे सभी एक साथ बैठकर अफ्तारी कर रोजा खोलते हैं और एक दूसरे को बधाइयां देते हैं । इसी क्रम में भिनगा के ईदगाह कैम्पस में नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन नादिर शाह के द्वारा रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें नवनिर्वाचित बसपा सांसद रामशिरोमणि वर्मा भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बसपा विधायक असलम रानी पूर्व विधायक इंद्राणीवर्मा,पूर्व विधायक श्रावस्ती हाजी मोहम्मद रमजान , कोऑर्डिनेटर जीवन लाल गौतम , आनंद बाल्मीकि रामअभिलाख यादव , अब्दुल वफा , सौरव यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद मौजूद रहे।

