VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – भाजपा सफ़ीदो प्रवक्ता एडवोकेट कृष्ण गोपाल ने कहा की मोदी सरकार का यह कार्यकाल बहुत से एतिहासिक फ़ेसलो का रहा है इसी कड़ी में मोदी जी ने 59 चीनी एपो को भारत में बन्द कर के एक और एतिहासिक फ़ेसला लिया हैं जो की एक बहुत बड़ा निर्णय है।यह एक एेसा निर्णय है जिससे भारतीय नागरिकों की निजयता लीक नहीं होगीऔर भारत की एकता,अखण्डता को और मज़बूती प्रधान करेगा मोदी जी की चीन पर ये एक डिजिटल स्ट्राइक है।इन एपो के ज़रिये चीन बहुत मोटी रक़म कमाता था और भारतीयों के पर्सनल डेटा को भी चुराता था।चीन की बोर्डर पर बड़ते तनाव से भारत का बहुत बड़ा क़दम है जबकि भारत की मोबाइल मार्किट में चीन का 70 फ़ीसदी हिस्सा हैं।भारतीयों दूारा प्रयोग होने वाली सबसे ज़्यादा एप चीनी है और बहुत प्रसिध्द भी है ।अब आई टी मंत्रालय ने गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर को 59 एपो को हटाने सम्बंधित आदेश दे दिए है।चीन भारत से इन एपो के ज़रिये हज़ारों करोड़ रुपये कामना चाहता था जो मोदी जी ने पूरा होने नहीं दिया और चीन पर डिजिटल एयर स्ट्राइक की।इस फ़ेसले से मोदी जी ने हम भारतीयों को एक नया नारा दिया : हिन्दी चीनी bye bye ।
