VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों में बुधवार को एकदम से कोरोना बम्ब फूट गया। वीरवार को एक साथ 6 कोरोना पॉजीटिव लोग सामने आए हैं। सबसे अहम बात यह है कि इन 6 पॉजीटिव लोग में निजी अस्पताल संचालक भ्व उसके स्टाफ का एक सदस्य भी शामिल है। इतने सारे लोगों का एकसाथ कोरोनो पॉजीटिव आना सफीदों के लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। गौरतलब है कि इससे पहले सफीदों में 4 कोरोना पॉजीटिव है। जिनमें से 2 अपने-अपने घरों तथा 2 जींद में क्वारंटाईन है। अब सफीदों में कुल कोरोना पॉजीटिव की संख्या 1ख्0 हो गई है। लोगों को इस बात की चिंता गहरा गई है कि इस डाक्टर से इलाज के दौरान कितने लोग संपर्क में आए होंगे। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आ लोगों की जानकारी हासिल करने में जुट गया है। मिली जानकारी के अनुसार इन 6 लोगों के एंटीजन किट के द्वारा जांच की गई थी। बताया जाता है कि इस किट के माध्यम से सैंपल की तम्त्काल रिपोर्ट आ जाती है। इस किट के द्वारा वीरवार को सैंपल लिए गए थे। उसमें 6 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जिसमें सफीदों के एक निजी अस्पताल का संचालक, एक स्टाफ का सदस्य, 3 लोग गांव मुआना के तथा एक युवक वार्ड 7 का बताया जाता है। इन 6 लोगों में से 3 की ट्रैवलिंग हिस्ट्री पानीपत की बताई जा रही है। बता दें कि इससे पूर्व हाल में एक निजी क्षेत्र के बैंक स्टाफ का सदस्य, सफीदों शहर के कई लोगों तथा पुरानी अनाज मंडी के एक आढ़ती, ड्राईवर व कुक को कोरोना पाया गया था। सफीदों में कोरोना अधिकारी डा. विकास गुप्ता ने बताया कि इन 6 लोगों में से मुआना के 3 लोगों को जींद तथा सफीदों के 3 लोगों को उनके अपने-अपने घरों में ही क्वारंटाईन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सतर्क रहे और सुरक्षित रहे। सामाजिक दूरी बनाए रखे तथा हाथों को बार सेनेटाईज या धोते रहें।
