VS News India | Sanjay Kumar | Safidon :- कस्बे के जींद रोड स्थित आदि शंकराचार्य पब्लिक स्कूल का क्षेत्र में सबसे अव्वल परीक्षा परिणाम रहा जिसमें बारहवीं कक्षा के 137 विद्यार्थियों में से 41 बच्चों ने मेरिट हासिल की और स्कूल का नाम रोशन किया । परीक्षा परिणाम घोषित होने पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का स्कूल के निदेशक अमित कुमार एवं प्राचार्य डॉ आर यू तिवारी द्वारा मिठाइयां खिलाकर उन्हें बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । डॉ आर यू तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में छात्र चिराग ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है

साथ ही स्कूल के छात्र नमन पुंडीर ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय एवं तनवी शर्मा ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है डॉ आर यू तिवारी ने बताया कि अलग-अलग विषय में भी छात्रों ने काफी अंक हासिल किए हैं अगर बात की जाए तो स्कूल के 20 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और साथ ही 21 विद्यार्थी 85 प्रतिशत अंक लेकर पास हुए हैं| उन्होंने बताया कि जिनमें विज्ञान संकाय में चिराग ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, नमन पुंडीर ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व विनय तायल ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है| वाणिज्य संकाय में हेमा ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, कार्तिका ने 94 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय एवं अवंतिका 93.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है और साथ ही कला संकाय में तनवी शर्मा ने 95.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, प्रियंका ने 94.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय एवं कुलविंदर ने 92 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है|

