VS News India |Sanjay Kumar | Safidon :- मेटीस पब्लिक स्कूल के सी.बी.एस.ई 12वी कक्षा की परीक्षा का परिणाम सत प्रतिशत रहा I मेडिकल संकाय की छात्रा परमजीत कौर ने (96.6) प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया I नॉन मेडिकल संकाय में नैंसी ने 96 प्रतिशत एवं आर्ट्स संकाय में गुरलीन कौर ने (95.4) प्रतिशत अंक प्राप्त किए I मेडिकल एवं नॉन मेडिकल संकाय में परमजीत कौर ने प्रथम स्थान (96.6) प्रतिशत, नैंसी ने द्वितीय स्थान (96) प्रतिशत एवं तनु ने तृतीया स्थान (92.4) प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त किया।आर्ट्स संकाय में गुरलीन कौर ने प्रथम स्थान (95.4) प्रतिशत, निखिल ने द्वितीय स्थान (94.2) प्रतिशत एवं सुखमन कौर ने तृतीया स्थान (91.4) प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त किया।

कॉमर्स संकाय में अर्पणदीप कौर ने प्रथम स्थान (93.4) प्रतिशत, सुखमन कौर ने द्वितीय स्थान (92.4) प्रतिशत एवं खुशमीन ने तृतीया स्थान (90.4) प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त किया। अंग्रेजी विषय में परमजीत कौर ने 96, हिंदी में गुरलीन ने 96, शारीरिक शिक्षा में 95, अर्थशास्त्र में 95, भूगोल में निखिल ने 95, ने राजनीति शास्त्र में निखिल ने 95, अर्पणदीप कौर ने B.St, में 93, परमजीत कौर ने म्यूजिक (99) ,कैमिस्ट्री भौतिक विज्ञान एवं बायोलॉजी में 96 अंक प्राप्त किये I कुल 33 विद्यार्थी में से 29 विद्यार्थियो ने मेरिट प्रप्त की एवं 12 विद्यार्थियो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर डॉ. गौरव देशवाल, मैनेजर प्रियंका देशवाल, और स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती गीता राठी ने स्कूल के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बच्चों, अभिभावकों एंव शिक्षकों को बधाई दी
