VS News India | Reporter – Sanju | Safidon :- पिल्लूखेड़ा, 30 अगस्त 2020। पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने धड़ौली गांव के ग्राम सचिवालय में त्रिवेणी वृक्षारोपण किया। सुखबीर सरंपच व गांव के अन्य मौजिज लोगो ने पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि वृक्षारोपण समाजसेवा का सर्वोत्तम तरीका है क्योकि वृक्षों के कारण ही हम जिंदा है। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होने कहा कि वृक्षों की ताजा हवा कई बिमारियों से दूर रखती है। उन्होने मौजूद लोगो से सफाई पर विशेष ध्यान रखने के साथ ही घरो के आस पास के खाली जगहों पर पौधे लगाने की सलाह दी। उन्होने कहा कि विकास की दौड़ में पर्यावरण की अनदेखी हो रही है। गांवों में तालाब सूख रहें है। साफ और मीठे पानी का स्तर गिरता जा रहा है। उन्होने कहा कि हमसब का हराभरा हरियाणा का सपना तभी पूरा होगा जब हर नागरिक वृक्षारोपण करेगा। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि समाज को सजग व स्वस्थ रखने में ग्रामीण युवाओं का अमूल्य योगदान है। गांव के युवा निःस्वार्थ भावना से ग्रामीण उत्थान के लिए सतत प्रयास करते रहते है। पौधारोपण के दौरान बलराज देशवाल, राजबीर देशवाल, तेलूराम देशवाल, सतीश पेन्टर, पालाराम, महेन्द्र, रामनारायण पंच, दलबीर, दिलबाग देशवाल, हवासिंह, बलवान, अंग्रेज, जगबीर शर्मा, घासीराम, जयभगवान नंबरदार, राकेश लुदाना, ओमदत्त, अनिल इत्यादि लोग मौजूद थे।
