VS News India | Reporter – Sanju | Safidon :- उपमंडल के गांव धडौली के ग्राम सचिवालय में कई दलों के नेताओं ने एकत्रित होकर त्रिवेणी का रोपण किया। इस मौके पर कांग्रेस से विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जसबीर देशवाल व जेजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद सिंगला विशेष रूप से मौजूद थे। तीनों नेताओं ने मिलकर त्रिवेणी लगाई। अपने संबोधन में तीनों नेताओं ने कहा कि वृक्षारोपण समाजसेवा का सर्वोत्तम तरीका है क्योकि वृक्षों के कारण ही हम जिंदा है। हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए। वृक्षों की ताजा हवा कई बिमारियों से दूर रखती है। उन्होने मौजूद लोगों से सफाई पर विशेष ध्यान रखने के साथ ही घरों के आसपास के खाली जगहों पर पौधे लगाने की सलाह दी।
