VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – प्रसिद्ध समाजसेवी एवं हल्के की जनता के वरिष्ठ नेता सुभाष गांगोली तीन अक्तूबर को अपने नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन दिखाएंगे। सुभाष ने कहा कि तीन अक्तूबर को तो सिर्फ ट्रेलर होगा, फिल्म तो चुनावी दंगल शुरू होने के बाद दिखाएंगे। एक बार सभी पार्टीयों से
उम्मीदवार घोषित हो जाने दो। ये शब्द उन्होंने अपने चुनावी दौरों के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहें। वरिष्ठ नेता सुभाष गांगोली ने अपने विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार-प्रसार को गति देते हुए गांव कारखाना, रोझला व भागखेड़ा आदि दर्जनों गांवों में जनसभाओं को संबोधित किया। सभी गांवों में सुभाष गांगोली जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। इन दौरों के दौरान सभी गांवों के बहुत से गणमान्य लोग भी सुभाष गांगोली के साथ नजर आए। जनता के उम्मीदवार सुभाष गांगोली ने गांवों में घूम कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और साथ ही विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की भी अपील की। इस दौरान युवाओं का एक बहुत बड़ा समूह प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष गांगोली के साथ था। सुभाष गांगोली का बढ़ता समर्थन देखते हुए हर व्यक्ति उनसे जुड़कर उनका समर्थन कर रहा है। ग्रामीणों ने भी कहा कि वह एक समाजसेवी होते हुए स्वच्छ छवि के इंसान हैं। इस बार वो न तो किसी के बहकावे में आएंगे और न ही किसी के लुभावने वायदों से भ्रमित होंगे। हल्के की जनता ये जान चुकी हैं की सभी राजनैतिक पार्टी के हुक्मरानों और नुमाइंदों ने उनके भोलेपन का फायदा उठाकर जनता को लूटने का काम किया है। इसलिए हलके की जनता इस बार खुद चुनाव लड़ेगी। सुभाष गांगोली ने कहा कि हल्के की जनता जो एकजुट होकर मेरा समर्थन कर रही है, जिसे वह व्यर्थ नहीं जाने देंगे। अगर हल्के की जनता उन्हें विधायक बनाती है तो हर गांवों की बड़ी मांग पूरी करवाई जायेगी। हल्का का गांव मुआना पूरे जींद जिले का सबसे बड़ा गांव है, जिसको उनके विधायक बनने पर उप-तहसील का नहीं बल्कि तहसील का दर्जा दिया जाएगा।
