VS News India | Reporter – Vinay Balmiki | Shravasti : – 9वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर ने सामाजिक जन कल्याण कार्यक्रम के माध्यम से सीमावर्ती गांव को सौर ऊर्जा तथा सीमावर्ती विद्यालयों को शुद्ध जल से संबंधित उपकरण वितरण किया गया। 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के कार्यवाहक कमाण्डेन्ट रंजीत कुमार दास के अगुवाई में एक दिवसीय जन-कल्याण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत पटखौली थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती के अंतर्गत ग्राम विभूति नाथ मन्दिर के परिसर में कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय के द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश सीमावर्ती गांवों जहां पर बिजली की सुविधा नहीं है वह सौर ऊर्जा उपकरण तथा सीमावर्ती विद्यालयों को शुद्ध जलपेय मुहैया कराने के लिए आरओ जल शोधक उपकरण वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदर्शनियों के माध्यम से जनजागृति फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार का स्टाल लगाए गए जैसे फोटो प्रदर्शनी के द्वारा सशस्त्र सीमा बल के कार्यों पर प्रकाश डाला गया तथा निःशुल्क मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर लगाए गए। इसी के क्रम में मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में 9वीं वाहिनी के कमांडेंट पशु चिकित्सक डॉ०एस०आर०सिंह, सी०के० गुप्ता उर्फ चमन किशोर गुप्ता, उप कमांडेंट मुकेश कुमार गुर्जर, एल०एस० मीना, मनोज त्रिपाठी, पंकज शर्मा तथा सहायक कमांडेंट चिकित्सा डॉ०तस्नीम डोलटी व अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सीमांत मुख्यालय लखनऊ की जांच टीम भी उपस्थित रही।
