VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों पुलिस ने रेत के अवैध खनन का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में जल सेवाएं मंडल कार्यकारी अभियंता धु्रव कुमार ने कहा कि फील्ड स्टाफ से अवैध खनन व रेत चोरी की शिकायत मिलने पर गाड़ी में जेई विक्रम शर्मा, जेई अमित चहल, कैनाल गार्ड चरण सिंह के साथ टीम बनाकर चालक नरेश कुमार के साथ बुटाना ब्रांच पर सफीदों-पानीपत रोड तथा रेलवे लाइन के बीच में रात करीब साढ़े 8 बजे छापा मारा तो पाया कि वहां पर बुटाना ब्रांच नहर की आरडी 65000 आरएस के पास सोनालिका ट्रैक्टर-ट्राली में अवैध रूप से रेत भरा जा रहा था। हमने ट्रैक्टर चालक को रोका तो उसने ट्रैक्टर हमारे ऊपर चढ़ाकर हमें कुचलने की कोशिश की। हमने किसी तरह से अपनी जान बचाई। टै्रक्टर चालक ने ट्राली के पिछे से स्टाफ की गाड़ी को टक्कर दे मारी, जिसमें गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है।

उसके पश्चात ड्राईवर ट्रैक्टर-ट्राली को खेतों के रास्ते से भगाकर ले गया। हमने लाईट के अंदाजे से उसका दूसरे रास्ते से पीछा किया तो वह पानीपत रोड पर मिला। वह शराब के नशे में लग रहा था तथा ट्रैक्टर-ट्राली को दांय-बांय लहरा रहा था। कुछ आगे चलकर एक ढाबे के पास उसकी ट्राली पलट गई और वह ड्राइवर उतरकर ढाबे की तरफ भाग गया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायत के आधार पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभ्भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
