VS News India | Jind : – 3० दिसम्बर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दो व तीन जनवरी को आयोजित की जाने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व नकल रहित तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर बुधवार स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जींद के एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में नगराधीश होशियार सिंह भी उपस्थित रहे। राजेश कुमार ने एचटेट की परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों की डयूटियां निर्धारित करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को लेकर 21 डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। उन्होंने इन डयूटी मैजिस्ट्रेट अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपनी डयूटी को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाना सुनिश्चित करें। सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट दो जनवरी को प्रात: 11 बजे खजाना कार्यालय पहुंचे और तीन जनवरी को सुबह सात बजे खजाना कार्यालय पहुंचकर अपनी हाजरी सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा को लेकर तमाम व्यवस्थाएं समय रहते पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कोई डयूटी मैजिस्ट्रेट इन निर्देशों की अवेहलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर जिला में 21 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है। इन परीक्षा केन्द्रों पर 16 हजार 225 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अगर कोई परीक्षार्थी कोविड- 19 संक्रमित है तो उसके लिए हर परीक्षा केन्द्र पर अलग कमरे की व्यवस्था की गई है ताकि दूसरे परीक्षार्थीयों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। एसडीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाईज करवाना सुनिश्चित करे। यह परीक्षा सुबह व सांय के सत्र में भी आयोजित की जानी है, इसलिए प्रत्येक परीक्षा सत्र के बाद परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाईज करवाएं ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण परीक्षार्थीयों में न हो। जिला में 16 लोकेशनों पर 21 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इन परीक्षा केन्द्रों पर जैमर की व्यवस्था भी रहेगी। उन्होंने बताया कि सांय के सत्र में परीक्षार्थी 12 बजकर 5० मिनट से दो बजे तक परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कर सकते है। इसी प्रकार सुबह के सत्र में परीक्षार्थी 9 बजे तक परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश कर सकेंगे, वे अपने साथ मोबाईल फोन व अन्य किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रोनिक डिवाईस लेकर नहीं जा सकते है। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मदन चौपड़ा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, तहसीलदार मनोज अहलावत व परीक्षा से सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
