VS News India| Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों उपमंडल के गांव बुढ़ाखेड़ा के खेतों से अज्ञात चोर बाजरे से भरी ट्राली को चोर उड़ाकर ले गए। इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में बुढ़ाखेड़ा गांव के जसबीर ने कहा कि उन्होंने खेत में बाजरा बोया हुआ था और फसल को काटकर उसे ट्राली में डालकर रात में उसे खेत में ही खड़ी करके घर चले गए थे। सतबीर ने बताया कि उन्होंने यह बाजरा अगली सुबह पिल्लूखेड़ा मंडी में बेचकर आना था लेकिन चोर रात को ही बाजरे से भ्भी ट्राली उड़ाकर ले गए। जब सीसीटीवी फूटेज चेक किए गए तो वह ट्राली गांव मलार और मलार से गांव कुरड़ की तरफ जाती हुई दिखाई दी है। शिकायत के आधार पर सफीदों पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
