VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – जिला नगर योजनाकार अमले ने बुधवार को सफीदों के हाट रोड पर कृषि योग्य जमीनों पर बिना विभाग की अनुमति लिए विकसित की जा रही दो अवैध कालोनियों में 8 डीपीसी और रोड नेटवर्क को जेसीबी मशीन की सहायता से गिराने का काम किया। कार्रवाई के दौरान पुलिसबल तथा एटीपी अजमेर सिंह मौजूद रहे। जिला नगर योजनाकार अरविंद्र ढुल ने साफ चेताया कि अवैध रूप से अतिक्रमणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला नगर योजनाकार को सूचना मिली थी कि सफीदों के हाट रोड पर विभाग की अनुमति लिए बिना ही कृषि योग्य जमीन पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही है। यहां अवैध निर्माणों को लेकर जिला नगर योजनाकार ने निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस भी जारी किए और अवैध रूप से किए गए निर्माणों को हटाने के बारे में कहा। बावजूद इसके अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने अपने निर्माणों को नहीं हटाया। बुधवार को जिला नगर योजनाकार अमला पुलिसबल के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और एक-एक कर 8 डीपीसी, रोड नेटवर्क को गिराने का काम किया। जिला नगर योजनाकार अरविंद्र ढुल ने बताया कि डीटीपी कंट्रोल एरिया में किसी भी सूरत में अवैध निर्माणों को पनपने नहीं दिया जाएगा। बुधवार को कार्रवाई करते हुए विकसित की जा रही दो अवैध कालोनियों में निर्माणों को जेसीबी मशीन की सहायता से गिराने का काम किया गया है।
