VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफ़िदों विधायक सुभाष गांगोली जी, वरिष्ट कांग्रेस नेता सुरेन्द्र श्योकंद जी, कांग्रेस नेता अंशुल सिंगला जी ने आज जिला प्रशासन जींद को राशन के पैकेट जिले में बाटने के लिए तहसीलदार मनोज कुमार सहयोग के रूप में दिए। विधायक सुभाष गंगोली ने कहा कि हम कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई में पूरी तरह प्रशासन के साथ खड़े है। हम पूरे प्रयास कर रहे है कोई भी व्यक्ति राशन के बिना भूखा न सोए। वरिष्ट कांग्रेस नेता सुरेन्द्र श्योकंद जी व कांग्रेस नेता अंशुल सिंगला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह देश सेवा में लगी हुई है। जिला कांग्रेस जींद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी शेलजा जी व नेता प्रतिपक्ष चौ भूपेन्द्र सिंह हूड़ा जी के आदेश के अनुसार पूरी तरह जनसेवा में लगी हुई है।व आगे भी प्रशासन का सहयोग करती रहेगी।विधायक सुभाष गांगोली ने कोरोना महामारी से बचने के लिए जनता से अपील करते हुए कहा है कि जितना संभव हो सके अपने घरो में रहे अपने आप को बचाए, अपने परिवार को बचाए। कोरोना महामारी से घबराए नहीं, किसी गलत प्रचार का शिकार ना हो, व सावधानी बरते हुए बार-बार साबुन से हाथ साफ करते रहे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की जब तक हम इस महामारी को हरा नहीं देते तब तक ताश के खेल व् हुक्के से भी जितना संभव हो सके दुरी बनाकर रखे। तहसीलदार मनोज कुमार ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा लॉकडाउन का पालन करे व अपने घरों में रहे। और जिला कांग्रेस का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग के लिए व जन सेवा के लिए कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद।
