VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – सफीदों में प्रशासन ने खाने व आवास की समस्या के प्रवासी मजदूरों के लिए नगर में 7 सेफ हाउस तैयार किए हैं और इनको सैनिटाइज भी करवा दिया गया है। एस.डी.एम. मनदीप कुमार ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सहित 7 शिक्षा संस्थाओं के परिसरों को सेफहाउस में तब्दील किया गया है। जहां कोराना के प्रकोप के कारण खाने व ठहरने की दिक्कत झेल रहे प्रवासी मजदूरों व अन्य असहाय लोगों को ठहराकर उनके खानपान की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन सबको सैनिटाइज करा दिया गया है और खानसर तीर्थ परिसर में इनके लिए खाना बनाने की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नगर के सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार है, जहां कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों को रखा जा सकता है। वहीं जाट धमार्थसभा भवन में क्यूरॉनटाईन सैंटर स्थापित किया गया है।
