VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – कोरोना लॉकडाऊन को लेकर डीआईजी कम पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने सफीदों क्षेत्र का दौरा किया। डीआईजी ने सफीदों शहर, सफीदों के होम शेल्टर, पिल्लूखेड़ा कस्बे की गलियों में, भंभेवा नाका व लुदाना चौंकी का दौरा करके लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ सफीदों के डीएसपी चंद्रपाल भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेवजह आने वाले वाहन चालकों के साथ सख्ती से पेश आएं। उन्हें घर में रहने की कहें, ना मानने वालों के वाहन गाड़ी को इंपाउंड करे तथा चालक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कहीं पर भी भीड़ को इक_ा ना होने दिया जाए और जो लोग कानून की अवहेलना करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। पत्रकारों से बातचीत में अश्विनी शैणवी ने कहा कि सफीदों क्षेत्र में प्रबंध बेहतर हैं। प्रवासी लोगों को बड़े अच्छे ढंग से शेल्टर होम में ठहराया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी रूप में पलायन नहीं होने दिया जाएगा तथा जब तक लॉकडाऊन रहेगा तब तक ये लोग जहां हैं वहीं पर रूकेंगे। सफीदों के साथ लगते अन्य जिलों की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई है ताकि दूसरे जिलों के लोग यहां ना आ सके और यहां के लोग वहां ना जा सके। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 30 गाडिय़ों को एंपाउंड किया गया है। वहीं शराब ठेके बंद होने के बावजूद शराब बेचने वालों लोगों के खिलाफ 6 मामले दर्ज किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि सफीदों में गश्त बढ़ाई गई है। सब्जी मंडी की भीड़ के विषय में उन्होंने कहा कि वहां पर गश्त ओर बढ़ाई जाएगी। प्रशासन ने दुकानों के बाहर एक लाइन व गोल दायरे बनाए हुए हैं। लोग उन्हीं में खड़े होकर बहुत कम संख्या में जाकर अपनी जरूरत का सामान ले और अपने घरों को तुरंत लौट जाए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे घरों में ही रहे और घरों में रहकर ही कोरोना पर जीत दर्ज की जा सकती है।
