VS News India | Reporter – Sanju | Safidon : – उपमंडल सफीदों के दोनों खंडों पिल्लूखेड़ा व सफीदों के हर गांव में प्रशासन ने कोरोना कमेटी का गठन कर दिया है। ये कमेटियां लॉक डाउन को पूरी तरह से कामयाब करने तथा कोरोना के प्रकोप से बचाव को प्रशासन द्वारा जारी सभी हिदायतों का लोगों से पालन करवाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों सभी वांछित नवीनतम सूचनाएं प्रशासन को उपलब्ध कराने का काम करेंगी। ऐसी ग्राम स्तरीय कमेटी में गांव के सरपंच, गांव के सभी नंदरदारों के अलावा संबंधित जिला परिषद के अध्यक्ष व उस गांव के संबंधित वार्ड के जिला परिषद के सदस्य, संबंधित पंचायत समिति के अध्यक्ष व संबंधित पंचायत समिति वार्ड के सदस्य का नाम तथा मोबाइल संपर्क दर्ज किया गया है।
