VS News India | Deepak Kumar | Uchana : – जैसा के आप जानते ही हैं के गर्मी अपने तेवर किस प्रकार से दिखा रही है, इस भयानक गर्मी में लोग पानी पिलाने को सबसे बड़ा पूण्य का कार्य मानते हैं I कुछ लोग यह भी विश्वास रखते हैं के गर्मी में पानी की सेवा करने से भगवान खुश होकर बारिश कर लोगो को राहत पहुंचाते है | आज सुबह रेलवे फाटक उचाना के ऑटो रिक्शा चालको ने राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए छविल लगाई और भाईचारे का संदेश भी दिया I

