Vs News India | Sanjay Kumar | Safidon :- सफीदों पुलिस ने नाबालिगा को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में सफीदों निवासी प्रकाश ने कहा कि 15 मई की मध्यरात्रि को मेरी 17 वर्षीय लड़की को सफीदों के धर्मगढ़ रोड़ निवासी गगन बहला-फुसलाकर ले गया है। गगन गाड़ी चलाता है और उस गाड़ी में ही वह मेरी लड़की को घर से बहला-फुसलाकर ले गया है। मेरी लड़की घर से 50 हजार रूपए भी ले गई है। मैंने व मेरे परिवार वालों ने गगन से हमारी लड़की के बारे में पूछा लेकिन वह हमारी लड़की के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। गगन ने हमारी लड़की को कहीं छिपाया हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

