Vs News India | Sanjay Kumar | safidon :- सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव बड़ौद निवासी गुलाब सिंह ने कहा कि 26 मई को मैं अपने पिता पालाराम के साथ किसी काम से गांव अंटा गए थे। जब हम अपना निपटाकर पैदल ही अपने गांव बड़ोद जा रहे थे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ले मुझे साईड मार दी। गाड़ी की साईड लगने से मैं गिर गया और मेरे घुटने व माथे पर काफी चोटें आईं। मेरे पिता पालाराम किसी तरह मुझे सफीदों के नागरिक अस्पताल लेकर आए जहां से मुझे पीजीआई रैफर कर दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

