VS News India | Vinay Balmiki | Shravasti : – उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने मंगलवार को तहसील जमुनहा के बाढग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर जगह-जगह निरिक्षण किया। इस दौरान कई तटबंधो का निरिक्षण करते हुए कटान रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता व अधिकारियो सहित सिचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। राज्यमंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने कानीबोझी के आगे राप्ती सरयू नहर का निरिक्षण किया। इसके बाद सरहदी क्षेत्र मे स्थित कलकलवा मार्जिनल बांध को देखने के बाद मधवापुर घाट पर पहुंचकर एप्रोच पर हो रही अनियंत्रित कटान को देखकर उसपर तत्काल प्रभावी कदम उठाने का निर्देश अधिशाषी अभियन्ता को दिया। इसके बाद राज्यमंत्री ने सेमरहनिया गांव को बाढ एंव कटान से बचाने के लिए निर्माणाधीन तटबन्ध का निरिक्षण कर इसकी प्रगति के बारे मे जानकारी ली। इस मौके पर भाजपा के उपाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम ने राज्यमंत्री का ध्यान बेहद जर्जर जमुनहा-बहराइच मार्ग व अन्य खराब मार्गो को सही कराने की अपील की। वही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश चन्द्र आर्य ने क्षेत्र मे कई जगहो पर हो रही कटान का मुद्दा उठाया। इसके बाद राज्यमंत्री बहराइच स्थित डाक बंगले के लिए रवाना हो गई।
