VS News India | Sanjay Kumar | Safidon : – कस्बे के हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 57 विद्यार्थियों में से 21 ने मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाया है। स्कूल मैनेजर राजेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में छात्रा शाम्भवी 94 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, शिवानी ने 91.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और 91 प्रतिशत लेकर नेहा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

उन्होंने बताया कि स्कूल में 22 स्टूडेंट फर्स्ट पोजिशन एवं 11 विद्यार्थी सेकंड पोजीशन रहे। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन बलबीर सैनी ने बच्चों व अभिभावकों को बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्राचार्य संगीता भाटिया, हरियाणा कॉलेज प्रिंसिपल सुरेश सैनी , अध्यापक नितिन अग्रवाल, समर सिंह , रविंद्र कुमार, मलकीत सिंह, इशु प्रभाकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
