VS News India |Reporter – Sanju :- सफीदों : उपमंडल के गांव अंटा स्थित मैटिस स्कूल में हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता स्कूल के चारों सदनों एलेग्जेंडर, एरिस्टोटल, प्लेटो एवं साक्रेटस के बीच रही। इस प्रतियोगिता के दौरान स्कूल डायरेक्टर डा.गौरव देशवाल, मैनेजर प्रिंयका देशवाल एवं स्कूल ङ्क्षप्रसिपल हरप्रीत कौर मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में सभी सदनों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर उत्तर दिए। प्रियंका देशवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एरिस्टॉटल सदन, द्वितीय स्थान एलेग्जेंडर सदन व तृतीय स्थान साक्रेटस सदन ने प्राप्त किया। उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अन्य सभी छात्रों को भी प्रेरित किया और बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है और हम आगे बढ़ते है। वहीं दूसरी ओर नगर के किडस वैली स्कूल में भी हरियाणा दिवस को लेकर कार्यक्रम कर आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने हरियाणी संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर विद्यालय की मैनेजर गीताजंली कंसल ने मुख्य रूप से शिरकत करते हुए सभी को हरियाणा दिवस की बधाई दी

